विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज











मुंगराबादशाहपुर विधानसभा विधायक डॉ सुषमा पटेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर थाने में शनिवार देर शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया, फेसबुक व व्हाट्सअप पर विधायक की फोटो लगाकर उसमें लिखा गया था कि विधायक इस महामारी के दौर में लापता हैं और उन्हें  क्षेत्र की जनता का तनिक भी ख्याल नही है।वह जनता से दूरी बना कर चैन की नींद में सो रही है। विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जौनपुर व थानाप्रभारी अरविंद कुमार यादव मुंगरा से मोबाइल फोन व शिकायती पत्र से शिकायत की।


उन्होंने अपने शिकायतीपत्र में अवगत कराया है कि एक तरफ देश प्रदेश संक्रामक महामारी के दौर में जल रहा है वहीं आरोपी  महिला विधायक की छवि धूमिल कर रहे हैं और आरोपी द्धारा किए गए अभद्र पोस्ट पर लोग अश्लील टिप्पणी करना शुरू कर दिए थे। इसी के संबंध में विधायक ने साक्ष्य के रूप में स्कीन शार्ट भी भेजा है। थानाप्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि विधायक की तहरीर पर आरोपी कामता प्रसाद यादव निवासी मुगरडींह थाना मुंगराबादशाहपुर व एक अन्य के खिलाफ प्रोद्दोगिकी संसोधन 2008 धारा 67,509 सुसंगत धाराओं में मुकदमा थाने में दर्ज लिया गया है।    














  •  

  •  

  •  

  •