राशिफल 6 अप्रैल: धनु राशि के जातकों का भाग्यवश बनेगा कोई काम और मीन राशि को मिलेगा शुभ समाचार

राशिफल 6 अप्रैल: धनु राशि के जातकों का भाग्यवश बनेगा कोई काम और मीन राशि को मिलेगा शुभ समाचार


वृषभ-शारीरिक सुधार हो रहा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार हो रहा है। मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। प्रेम की स्थिति ठीक है। साथ मिलेगा। व्‍यवसायिक स्‍तर पर आगे चीजें ठीक होंगी। मानसिक तौर पर चीजों को कंट्रोल करिए। हरी वस्‍तु पास रखें।


मिथुन-पहले से अच्‍छी स्थिति है। अपने अंदर जो उर्जा आई है उसका सही समय पर उपयोग करिएगा। अभी इसका इस्‍त्‍ोमाल नुकसान देगा। अभी केवल प्‍लानिंग करें। शारीरिक स्‍तर पर चीजें ठीक हैं। मानसिक नियंत्रण रखिए। मां काली का स्‍मरण करें।


कर्क-बोलते समय थोड़ा ध्‍यान रखें। असतर्कता से परेशानी में पड़ सकते हैं। मसलन कोई न्‍यूज इधर से उधर पहुंचाना नुकसानदेह हो सकता है।शारीरिक तौर पर सुधार है। मानसिक घबड़ाहट हो सकती है। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यवसाय समय से सुधर जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें। हनुमान चालीसा पढ़ें।


सिंह-इस समय आपकी सहनशक्ति बढ़ी हुई है। ठहराव आया है। फिर भी थोड़ी सी भागदौड़ में फंस जा रहे हैं आप। मानसिक, शारीरिक तौर पर चीजों का ध्‍यान रखिए। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। प्रेम पर ध्‍यान रखिए। सब मध्‍यम है। आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।


कन्‍या-मन की स्थिति ठीक नहीं है। काल्‍पनिक भय हो सकता है। जो देवी देवता आपके घर के मंदिर में हैं। उन्‍हें जल चढ़ाएं। सूर्यदेव को जल दें। शारीरिक, मानसिक, व्‍यवसायिक तौर पर मध्‍यम है। आने वाला दिन आपका है।


तुला-आर्थिक रूप से बेहतर होंगे। बस मन पर काबू रखें। अपने इमोशन पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल देना, शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करना आपके लिए अच्‍छा होगा।


वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ आशीर्वाद आपको मिल सकता है। शारीरिक  स्‍तर पर मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक स्थिति मध्‍यम से बेहतर की ओर है। हनुमान जी को मानसिक तौर पर प्रणाम करना आपके लिए अच्‍छा होगा।


धनु-धार्मिक बने रहेंगे। धर्म-कर्म की क्रिया आपको मजबूत बनाएगी। मजबूती के साथ आप डटे रहेंगे। भाग्‍यवश कोई काम भी बनेगा। कुछ आश्‍वासन या कुछ खुश करने वाली चीज आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक हो रहा है। व्‍यवसाय जैसा था वैसा ही है। प्रेम की स्थिति में कुछ सकारात्‍मक चीजें आ सकती हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंग बली का ध्‍यान करें।


मकर-थोड़ा ध्‍यान देकर चलें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। चीजों को सामान्‍य ढंग से लेकर चलिए। कोई रिस्‍क न लें। हर आदमी से सावधान रहें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक कही जाएगी। व्‍यापार की स्थिति आगे चलकर अच्‍छी होगी।


कुंभ-जीवनसाथी के साथ अच्‍छा सा कुछ होने वाला है।चली आ रही तकरार दूर होगी। कुछ अच्‍छा हो सकता है। व्‍यवसायिक क्षेत्र में टेलीफोन पर कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब अच्‍छा है। कोई रिस्‍क  न लीजिएगा। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।


मीन-विरोधी परास्‍त होंगे। रोग परास्‍त होगा। मामा पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होता दिख रहा है। व्‍यवसाय मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव को ध्‍यान करें। सब अच्‍छा होगा।